Mumbai Indians प्लेयर्स ने दिया फेयरवेल मैसेज, रोहित शर्मा बोले- आईपीएल स्थगित का फैसला बहुत अच्छा: आईपीएल 2021 को लेकर जो डर फैंस के मन में था वही हुआ, भारत में बढ़ते कोरोना वायरस और टीम प्लेयर्स समेत स्टाफ के लोगों के संक्रमण की चपेट में आने के बाद टूर्नामेंट को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. आईपीएल 2021 टीम के सभी इंडियन और विदेशी प्लेयर्स अपने घर पहुंच गए हैं तो कई प्लेयर्स आने वाले कुछ दिनों में रवाना होंगे. मुंबई इंडियंस टीम ने आईपीएल स्थगित होने के बाद अपने फैंस को फेयरवेल मैसेज दिया, और इसका वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया. वहीं आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस टीम में शामिल विदेशी प्लेयर्स के लिए फ्रेंचाइज अपने चार्टेड प्लेन का इस्तमाल करेगी, और उन्हें उनके वतन पहुंचाएगी.
Rohit Sharma ने कहा, आईपीएल 2021 स्थगित का फैसला अच्छा
आईपीएल इतिहास के सबसे सफल मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, आईपीएल 2021 का स्थगित होना दुर्भाग्यपूर्ण है. लेकिन देश और आस पास में जो स्थिति बनी हुई है, उसको देखते हुए मुझे लगता है कि आईपीएल 2021 स्थगित करने का फैसला बहुत अच्छा है. वहीं कप्तान ने अपने फैंस और सभी भारतवासियों से अपील भी की, आप सभी कोरोनावायरस के विरुद्ध बनाए गए नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहें. वहीं टीम के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी बीच आयोजन के बीच स्थगित को दुर्भाग्यपूर्ण बताया लेकिन उन्होंने माना कि इस स्थिति में ये प्लेयर्स और सबकी सुरक्षा के मद्देनजर अच्छा फैसला है. वीडियो में देखें मुंबई इंडियंस द्वारा दिया गया फेयरवेल मैसेज-
भारत में आईपीएल 2021 शुरू होना थोड़ा मुश्किल
आईपीएल 2021 स्थगित हो गया है, जिसको लेकर बीसीसीआई के सामने चुनौती होगी कि अब आयोजन के बचे हुए मैच कब और कहां किए जाए. रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई आईपीएल 2021 के बचे हुए 31 मैच देश से बाहर यूएई में कर सकता है, वहीं ऑस्ट्रेलिया और यूनाइटेड किंगडम भी विकल्प के रूप में हैं. भारत में कोरोनावायरस की स्थिति ज्यादा खराब नजर आ रही है, ऐसे में प्लेयर्स जल्दी ही भारत लौटकर बचे हुए मैच खेलेंगे ऐसा संभव नहीं लगता. वहीं बीसीसीआई बगैर विदेशी प्लेयर्स के आईपीएल 2021 के बचे हुए मैच करा दे, ऐसा भी मुश्किल है. देखना होगा कि बीसीसीआई अब क्या निर्णय लेता है.
Editor's Pick
Cricket
Will Gambhir try Rishabh Pant or Nitish Reddy in IND vs SA 3rd ODI with series on the line?


