ICC WTC Final: कोहली, रहाणे, बुमराह और पुजारा ने कोवैक्सीन और कोविशील्ड में से कौन सी वैक्सीन लगवाई, जानिए पूरी डिटेल्स – भारतीय टीम के खिलाड़ी आईपीएल 2021 के स्थगित होने के तुरंत बाद वैक्सीन की पहली डोज ले रहे हैं. खासकर वो खिलाड़ी जिन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चुना गया है क्योंकि रिपोर्ट के अनुसार वे 2 जून के बाद इंग्लैंड जाने वाले हैं.
ये भी पढ़ें- जानिए किन क्रिकेटर्स को लग चुकी है कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, देखिए लिस्ट
भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने मंगलवार (11 मई) को COVID-19 वैक्सीन की पहली डोज प्राप्त की, जबकि सोमवार (10 मई) को भारत के कप्तान विराट कोहली, तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा, और बल्लेबाज पुजारा को भी वैक्सीन की पहली खुराक मिली.
पिछले हफ्ते, उमेश यादव, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे और उनकी पत्नी ने अपना पहला डोज लिया था. विशेष रूप से, इंग्लैंड जाने वाले खिलाड़ी केवल कोविशिल्ड वैक्सीन ले रहे हैं, न कि कोवैक्सीन.
ये भी पढ़ें- India Tour Of Sri Lanka: शिखर धवन या हार्दिक पांड्या, कौन कर सकता है श्रीलंका में भारत की कप्तानी?
गौरतलब है कि वैक्सीन की दूसरी डोज के लिए न्यूनतम 28 दिनों के अंतराल की आवश्यकता होती है और इंग्लैंड जाने वाले 24 खिलाड़ी जून की शुरुआत में ब्रिटेन में होंगे. इस प्रकार, BCCI ने खिलाड़ियों को कोवैक्सीन के बजाय कोविशिल्ड वैक्सीन लगवाने के लिए कहा है. जैसा कि कोविशल्ड ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका वैक्सीन (यूके आधारित उत्पाद) पर आधारित है, जिसका मतलब है कि भारतीय खिलाड़ियों को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान आसानी से दूसरी डोज मिल सकती है.
TOI से बात करते हुए BCCI के एक सूत्र ने कहा, “यह सलाह दी जाती है कि वे भारत में कोविशील्ड लें क्योंकि यह एस्ट्राज़ेनेका वैक्सीन, यूके के एक उत्पाद पर आधारित है. उन्हें यूके में दूसरा डोज मिल सकता है. एक अलग वैक्सीन [कोवाक्सिन] यहां लगवाने का कोई फायदा नहीं है.”
Editor's Pick
Cricket
Probable India squad for T20 World Cup 2026: Sanju Samson in, no place for Rinku Singh


