WWE Smackdown: Nia Jax और Shayna Baszler अगले हफ्ते इनके खिलाफ करेंगी टाइटल डिफेंड, डब्ल्यूडब्ल्यूई ने किया ऑफिशियल
WWE Smackdown- Nia Jax और Shayna Baszler अगले हफ्ते इनके खिलाफ करेंगी टाइटल डिफेंड, डब्ल्यूडब्ल्यूई ने किया ऑफिशियल:डब्ल्यूडब्ल्यूई ने अगले हफ्ते स्मैकडाउन…

WWE Smackdown- Nia Jax और Shayna Baszler अगले हफ्ते इनके खिलाफ करेंगी टाइटल डिफेंड, डब्ल्यूडब्ल्यूई ने किया ऑफिशियल:डब्ल्यूडब्ल्यूई ने अगले हफ्ते स्मैकडाउन (Smackdown) के लिए एक बड़े मैच की घोषणा कर दी है। यह मैच विमेंस टैग टीम टाइटल्स के लिए होगा। जिसमें करंट टैंग टीम चैंपियन्स नाया जैक्स और उनकी पार्टनर शायना बास्जलर का नाताल्या और टमिना (Natalya And Tamina) का सामना करेंगी। इस मैच की घोषणा आज रात स्मैकडाउन के थ्रौ बैक एडिशन (Smackdown Throwback Edition) के दौरान हुई।
जहां अगले हफ्ते रेसलमेनिया बैकलैश गो-होम शो में टमिना स्नूका और नताल्या के खिलाफ नाया और शायना डब्ल्यूडब्ल्यूई विमेंस टैग टीम चैपिंयनशिप को डिफेंड करेंगी।
इस बात की घोषणा डब्ल्यूडब्ल्यूई ने अपने ट्वीटर के माध्यम से भी की है जहां पर नताल्या और टमिना के साथ नाया जैक्स और शायना बास्जलर की फोटो शेयर की गई है और जिसमें विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच के बारे में लिखा हुआ है।
NEXT FRIDAY: @NiaJaxWWE & @QoSBaszler (w/ @ReginaldWWE) defend their @WWE Women's #TagTeamTitles against @TaminaSnuka & @NatbyNature on #SmackDown on @FOXTV! pic.twitter.com/JfzABsw9EP
— WWE (@WWE) May 8, 2021
आज रात के स्मैकडाउन में शो में टमिना ने रेजिनाल्ड को डिसक्वालिफिकेशन के माध्यम से हराया। टमिना के इस मैच में नाया और बास्जलर ने इंटरफेयर किया था और इस मैच के बाद में नाया और बास्जलर ने टमिना और नताल्या पर हमला कर दिया था।
अगले शुक्रवार रेसलमेनिया 37 की दूसरी रात का यह रीमैच होगा। जिसमें यह देखना दिलचस्प होगा कि नाया और बास्जलर अपने इस टाइटल को बरकरार रख पाती हैं या फिर टमिना इस टैग टीम चैंपियनशिप मैच को जीतकर नए विमेंस टैग टीम चैंपियन्स बनते हैं। अगर नाया और टमिना की बात करें तो 23 अप्रैल को स्मैकडाउन में टमिना ने नाया को हराया था।
जिसके बाद इस हफ्ते नताल्या और टमिना को विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप जीतने का मौका दिया गया। लेकिन उनके लिए करंट विमेंस चैंपियन को हराना इतना आसाना नहीं होगा। क्योंकि रेसलमेनिया 37 में नाया और शायना ने नताल्या और टमिना को काफी कड़ी टक्कर दी थी और अपने टाइटल को बचाया था।