WWE: Seth Rollins को वीडियो शेयर करके फैन मांगा रिप्लाई, सुपरस्टार ने कहा फेक है न्यूज

WWE- Seth Rollins को वीडियो शेयर करके फैन मांगा रिप्लाई, सुपरस्टार ने कहा फेक है न्यूज: डब्लू डब्लू ई सुपरस्टार सैथ रॉलिंस…

WWE: Seth Rollins को वीडियो शेयर करके फैन मांगा रिप्लाई, सुपरस्टार ने कहा फेक है न्यूज
WWE: Seth Rollins को वीडियो शेयर करके फैन मांगा रिप्लाई, सुपरस्टार ने कहा फेक है न्यूज

WWE- Seth Rollins को वीडियो शेयर करके फैन मांगा रिप्लाई, सुपरस्टार ने कहा फेक है न्यूज: डब्लू डब्लू ई सुपरस्टार सैथ रॉलिंस (WWE Superstar Seth Rollins) के ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट (Twitter Account) पर एम कोमप्टन @mark86c नाम के ट्वीटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है। जिसमें सैथ फनी आवाज निकाल रहे हैं और साथ ही कुछ बोल रहे हैं।वहीं इस ट्वीटर अकाउंट पर सैथ से इसके लिए रिप्लाई भी मांगा गया है। जिसमें लिखा है रिप्लाइंग @WWERollins और सैथ ने इसका जवाब भी दिया है।

सैथ ने इस वीडियो को रिप्लाई करते हुए फेक न्यूज लिखा है। यानी यह न्यूज गलत है। इस वीडियो को अब तक 40 हजार से ज्यादा व्यूअरर्स देख चुके हैं। वहीं 258 लोग इस पर कमेंट भी कर चुके हैं। जिससे पता चलता है कि सैथ रॉलिन्स की फैन फॉलोइंग कितनी जबरदस्त है।

लेकिन डब्लू डब्लू ई सुपरस्टार ने इस वीडियो को पूरी तरह से गलत बताते हुए फेक लिखा है। वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि वीडियो से छेड़छाड़ की गई है। जिसमें से एक बच्चे की आवाज आ रही है। ऐसे में साफ समझा जा सकता है कि ये वीडियो पूरी तरह से फेक है। जिसका जवाब सुपरस्टार ने भी दिया है।

सैथ रॉलिंस इस समय पर ब्लू ब्रांड पर है। जहां पर उनकी दुश्मनी सेसारो के साथ चल रही है। पिछले हफ्ते स्मैकडाउन के शो पर एक टैग टीम मैच देखने को मिला था। जिसमें सैथ के टीम पार्टन जे उसो थे तो वहीं सिसारो के टैग टीम पार्टनर डेनियल ब्रायन थे।

मैच में चारों ही सुपरस्टार अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। लेकिन मैच खत्म होने से पहले ही सैथ जे उसो को छोड़कर चले गए। जिसके बाद जे उसो अकेले पड़ गए। लेकिन फिर भी वह सिसारो और डेनियल से लड़ते रहे लेकिन अंत में सिसारो और डेनियल ने इस मैच को जीत लिया।

Share This: