WWE: Natalya ने अपनी टैग टीम पार्टनर Tamina की तारीफ, ट्वीटर पर शेयर की पोस्ट

WWE- Natalya ने अपनी टैग टीम पार्टनर Tamina की तारीफ, ट्वीटर पर शेयर की पोस्ट: डब्लू डब्लू ई वूमेन सुपरस्टार नताल्या (WWE…

WWE: Natalya ने अपनी टैग टीम पार्टनर Tamina की तारीफ, ट्वीटर पर शेयर की पोस्ट
WWE: Natalya ने अपनी टैग टीम पार्टनर Tamina की तारीफ, ट्वीटर पर शेयर की पोस्ट

WWE- Natalya ने अपनी टैग टीम पार्टनर Tamina की तारीफ, ट्वीटर पर शेयर की पोस्ट: डब्लू डब्लू ई वूमेन सुपरस्टार नताल्या (WWE Women Superstar Natalya) ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट से एक ट्वीट किया है।नताल्या ने इस ट्वीट को अपनी टैग टीम पार्टनर (Tag Team Partner) की तारीफ करते हुए किया है। जिसमें उन्होंने टमिना (Tamina) की फिटनेस के बारे में बताया है। इस पोस्ट में उन्होंने टमिना की एक फोटो शेयर की है जिसमें टमिना नाया को किक मारती हुई नजर आ रही हैं और नताल्या उनकी फ्लेक्सिबिलिटी के बारे में बता रही हैं।

नताल्या ने इस पोस्ट में लिखा है कि “बहुत खुशी है हम रिंग में अपनी फ्लेक्सिबिलिटी पर काम कर रहे हैं @TaminaSnuka चलो।”नताल्या के इस ट्वीट से पता चलता है कि वह और टमिना अपनी फिटनेस पर कितना ध्यान दे रही हैं और अपने आपको पहले से ज्यादा बेहतर बनाने की कोशिश कर रही हैं। इस समय में डब्लू डब्लू ई में नताल्या और टमिना की दुश्मनी शायना बास्ज़लर और नाया जैक्स से चल रही है। लेकिन नाया और टमिना की यह दुश्मनी अब काफी पर्सनल भी होती जा रही है।

कुछ दिनों पहले ही नाया ने एक ट्वीट के जरिए अपने परिवार और टमिना के बारे में काफी कुछ कहा था। जिसका जवाब टमिना ने भी उसी भाषा में नाया को दिया था। टमिना के इस ट्वीट के बाद तो इन दोनों कजन सिस्टर में ट्वीटर वार छिड़ गया और दोनों ही एक दूसरे पर अभद्र टिप्पणियां भी करने लगी।वहीं पिछले हफ्ते भी स्मैकडाउन में नाया और टमिना के बीच में सिंग्ल्स मैच हुआ था। जो काफी शानदार रहा था।इस मैच में टमिना ने नाया को हरा दिया।

जिसके बाद लगता है कि इस हफ्ते भी रॉ पर इन दोनों के बीच में कोई मैच हो सकता है। वैसे भी दोनों बहने इस समय पर एक दूसरे से काफी खफा नजर आ रही हैं।
.

Share This: