‘गाबा’ को इस तरह वॉशिंगटन सुंदर ने अपनी धुन पर नचाया, देखिए Video
Video: ‘गाबा’ को इस तरह वॉशिंगटन सुंदर ने अपनी धुन पर नचाया, बताया अपने Pet को सच्चा दोस्त! : भारतीय क्रिकेट टीम…

Video: ‘गाबा’ को इस तरह वॉशिंगटन सुंदर ने अपनी धुन पर नचाया, बताया अपने Pet को सच्चा दोस्त! : भारतीय क्रिकेट टीम और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को अपने कुत्ते से बेहद प्यार है. उन्होंने अपने पालतू कुत्ते का नाम गाबा रखा है. उन्होंने एक वीडियो शेयर की है जिसमें वे गाबा को डांस करवा रहे हैं और गाबा अपने दो पैरों पर खड़ा कर नाच रहा है.
ये वीडियो बेहद क्यूट है. वॉशिंगटन सुंदर ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, “This friendship is fur real, Keep your loved ones close, Stay safe everyone”
View this post on Instagram
वॉशिंगटन सुंदर के पास एक छोटा का पेट डॉग है, उनका पूरा परिवार उस डॉग को बहुत प्यार करता है. वॉशिंगटन सुंदर अकसर डॉग के साथ मस्ती करते हुए वीडियो शेयर करते हैं.
गौरतलब है कि उन्होंने अपने कुत्ते का नाम गाबा रखा, इसके पीछे एक बहुत बेहतरीन कहानी है.
उन्होंने अपने डॉगी का नाम ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में स्थित क्रिकेट मैदान गाबा के नाम पर रखा है. वॉशिंगटन सुंदर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. वॉशिंगटन सुंदर ने ट्वीट किया था, “चार पैरों का शब्द प्यारा है, मिलिए गाबा से.”
यह भी पढ़ें- ICC WTC FINAL: दर्शकों की मौजूदगी में खेला जाएगा भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला मुकाबला
सुंदर ने अपना टेस्ट डेब्यू ऑस्ट्रेलिया के गाबा में किया था. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज (2020-21) का आखिरी मैच गाबा के मैदान पर खेला गया था. सुंदर ने डेब्यू मैच में फिफ्टी बनाते हुए भारत को मुश्किल से निकाला था. उन्होंने शार्दुल ठाकुर के साथ सातवें विकेट के लिए 123 रन जोड़े थे. वहीं, दूसरी पारी में उन्होंने 22 रन बनाए थे और भारत की जीत में अहम भूमिका अदा की थी.