IPL 2021: इयोन मॉर्गन, पैट कमिंस समेत KKR Team के 4 प्लेयर्स भारत से रवाना, मालदीव के रास्ते पहुंचेंगे ऑस्ट्रेलिया
IPL 2021: इयोन मॉर्गन, पैट कमिंस समेत KKR Team के 4 प्लेयर्स भारत से रवाना, मालदीव के रास्ते पहुंचेंगे ऑस्ट्रेलिया: आईपीएल 2021…

IPL 2021: इयोन मॉर्गन, पैट कमिंस समेत KKR Team के 4 प्लेयर्स भारत से रवाना, मालदीव के रास्ते पहुंचेंगे ऑस्ट्रेलिया: आईपीएल 2021 स्थगित होने के बाद विदेशी प्लेयर्स अपने अपने वतन लौट रहे हैं, ये सिलसिला जारी है और इसी कड़ी में आज ऑस्ट्रेलिया के 3 और इंग्लैंड के 1 प्लेयर्स भारत से रवाना हुए. कोलकाता नाइट राइडर्स में शामिल ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स पैट कमिंस, बेन कटिंग और टीम के मेंटर डेविड हसी मालदीव के लिए रवाना हुए. वहीं केकेआर टीम और इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन भी अपने वतन लौटने के भारत से रवाना हुए. कोलकाता नाइट राइडर्स के आधिकारिक अकाउंट पर सभी प्लेयर्स की रवाना होते हुए फोटो शेयर की, और जानकारी दी गई कि सभी प्लेयर्स पहले मालदीव पहुंचेंगे और फिर वहां से अपने देश लौटेंगे.
आपको बता दें कि भारत में बढ़ते कोरोना के कारण ऑस्ट्रेलिया में भारत से आने वाली सभी flights पर प्रतिबंध लगा हुआ है, तो वहीं इंग्लैंड ने भी भारत को रेड जोन घोषित किया हुआ है. ऐसे में बीसीसीआई हाई कमीशन और अथॉरिटी के साथ मिलकर प्लेयर्स को सुरक्षित उनके स्थान पर पहुंचा रहा है.
#KKR Overseas Players & Support Staff Travel Update: 👋🏼 Goodbye to the Skipper, Mentor, Carnage Cummins and our ace all-rounder as they safely exit the Indian border into Maldives.
Wishing you legends safe transit home & see you soon! 🏠 @DavidHussey29 #IPL2021 #StaySafe pic.twitter.com/mIsCplI97F
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) May 7, 2021
सितम्बर में हो सकते हैं आईपीएल 2021 के बचे हुए मैच
भारत में बढ़ते कोरोनावायरस और टीम मेंबर्स के संक्रमित होने के बाद आईपीएल 2021 को स्थगित कर दिया गया है, सभी भारतीय प्लेयर्स अपने घर लौट आए हैं तो वहीं विदेशी प्लेयर्स अपने अपने वतन लौटने के लिए रवाना हो चुके हैं या कुछ दिनों में रवाना जो जाएंगे. आपको बता दें कि बीसीसीआई टी20 वर्ल्ड कप 2020 से पहले सितम्बर में आईपीएल के बचे हुए मैचों को आयोजित करने पर विचार कर रही है. आईपीएल 2021 में कुल 60 मैच खेले जाने थे, जिसमे 29 मैच भारत में हो चुके हैं जबकि 31 मैचों को आयोजित करना है.