Covid 19: भारतीय महिला क्रिकेटर के घर टूटा दुखों का पहाड़, मां के बाद बहन की मौत

Covid 19: भारतीय महिला क्रिकेटर के घर टूटा पहाड़, मां के बाद बहन की मौत: भारतीय महिला क्रिकेटर वेदा कृष्णमूर्ति के परिवार…

Covid 19: भारतीय महिला क्रिकेटर के घर टूटा दुखों का पहाड़, मां के बाद बहन की मौत
Covid 19: भारतीय महिला क्रिकेटर के घर टूटा दुखों का पहाड़, मां के बाद बहन की मौत

Covid 19: भारतीय महिला क्रिकेटर के घर टूटा पहाड़, मां के बाद बहन की मौत: भारतीय महिला क्रिकेटर वेदा कृष्णमूर्ति के परिवार में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, उनके परिवार में पिछले 15 दिनों के अंदर दूसरी मौत हो गई है. वेदा कृष्णमूर्ति की बहन की मौत हो गई है, इससे पहले 14 दिन पूर्व महिला क्रिकेटर ने अपनी माताजी की मौत की खबर दी थी. भारत में तेजी से फैल रहा कोरोनावायरस कृष्णमूर्ति की मां और बहन की मौत का कारण बना. रिपोर्ट के मुताबिक वेदा कृष्णमूर्ति की बहन Vatsala Shivakumar की मौत गुरुवार सुबह हुई है, जिसकी जानकारी उनके पूर्व कोच Irfan Sait ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से दी.

2 हफ्ते पहले हुई थी मां की मौत

वेदा कृष्णमूर्ति के परिवार में कोरोना वायरस से ये दूसरी मौत है. इससे पहले उनकी माताजी की मौत संक्रमण के चलते हुई थी, जिसकी जानकारी महिला क्रिकेटर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी थी. उन्होंने आगे लिखा, मेरी मां की मौत के बाद हमारा परिवार टूट सा गया है, मेरी बहन जल्द स्वस्थ हो जाए, हम इसकी प्रार्थना कर रहे हैं. मेरी कोरोना वायरस रिपोर्ट नेगेटिव आई है, और हम चाहते हैं कि इस घडी में हमारी प्राइवेसी की रेस्पेक्ट की जाए. उन लोगों के प्रति भी प्रार्थना जो हमारी तरह इस संक्रमण से जूझ रहे हैं.

वेदा कृष्णामूर्ति क्रिकेट करियर

भारतीय महिला क्रिकेट टीम में अपनी खास पहचान बना चुकी वेदा कृष्णमूर्ति के नाम 48 एकदिवसीय मैचों में 829 रन हैं. इस फॉर्मेट में उनका सर्वाधिक स्कोर 71 रनों का है. वहीं टी20 क्रिकेट की बात करें तो वेदा कृष्णामूर्ति 76 मैचों में 875 रन बनाए हैं.

Share This: