CSK vs KKR: रसल, कमिंस और कार्तिक के पलटवार की किंग खान ने की तारीफ, बोले- वेल डन बॉयज
CSK vs KKR: रसल, कमिंस और कार्तिक के पलटवार की किंग खान ने की तारीफ, बोले- वेल डन बॉयज : कोलकाता नाइट…

CSK vs KKR: रसल, कमिंस और कार्तिक के पलटवार की किंग खान ने की तारीफ, बोले- वेल डन बॉयज : कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के सह मालिक और बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने 221 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 202 रन बनाए. 31/5 के स्कोर से उन्होंने मैच को ऐसे पलटा जिसकी जितनी तारीफ की जाए, कम है. आंद्रे रसल और पैट कमिंस मे पचासा जड़ा और दिनेश कार्तिक ने 40 रनों का योगदान दिया.
शाहरुख खान ने मैच के बाद ट्वीट किया- Coulda…woulda…shoulda can take a backseat tonight…@KKRiders was quite awesome I feel. ( oops if we can forget the batting power play!!) well done boys… @Russell12A @patcummins30 @DineshKarthik try and make this a habit…we will be back!!
Coulda…woulda…shoulda can take a backseat tonight…@KKRiders was quite awesome I feel. ( oops if we can forget the batting power play!!) well done boys…@Russell12A @patcummins30 @DineshKarthik try and make this a habit…we will be back!! pic.twitter.com/B1wGBe14n3
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 21, 2021
मैच की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स ने फाफ डुप्लेसी और ऋतुराज गायकवाड़ की अर्धशतकीय पारियों के बाद दीपक चाहर (29 रन देकर चार विकेट) के कातिलाना स्पैल से बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग के रोमांचक टी20 मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 18 रन से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की.
पिछले दो मैचों में जीत से आत्मविश्वास से भरी चेन्नई सुपर किंग्स ने डुप्लेसी के नाबाद 95 रन और गायकवाड़ के 64 रन से तीन विकेट पर 220 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.
कोलकाता नाइट राइडर्स पैट कमिंस नाबाद 66 रन (34 गेंद, चार चौके, छह छक्के), आंद्रे रसेल की 54 रन (22 गेंद, तीन चौके और छह छक्के) की ताबड़तोड़ और दिनेश कार्तिक (40 रन, 24 गेंद, चार चौके, दो छक्के) की संयमित पारी के बावजूद खराब शुरूआत से नहीं उबर सकी और 19.1 ओवर में 202 रन पर सिमट गयी. इस रोमांचक मैच में उसे लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा, पर उसके खिलाड़ियों ने इतनी खराब शुरूआत के बावजूद हौसले पस्त नहीं होने दिये और वे अंत तक जोर आजमाइश करते रहे.
यह भी पढ़ें- रसल, कमिंस की तूफानी अर्धशतकीय पारियों के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 18 रनों से हराया
चाहर के चार विकेट के अलावा लुंगी एनगिडी ने 28 रन देकर तीन विकेट झटके. शार्दुल ठाकुर की गेंदबाजी काफी खराब रही जिन्होंने 3.1 ओवर में 48 रन लुटाये जिसमें पांच गेंद वाइड रहीं. रसेल के रूप में एकमात्र विकेट हासिल करने वाले सैम करन भी काफी खर्चीले रहे, उन्होंने चार ओवर में 58 रन लुटाये.